जमुई: बिहार के जमुई जिले में कांग्रेस के पूर्व विधायक पर मारपीट करने का आरोप (Accused Of Assault On Former Congress MLA) लगाया गया है. पूर्व विधायक के रिश्तेदार ने घर में घुसकर मारपीट करने का आरोप लगाया है. पीड़ित ने सदर थाने में आवेदन देकर पूर्व विधायक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है.
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि जय शंकर नगर मोहल्ला निवासी पूर्व सिकंदरा विधानसभा के कांग्रेस विधायक सुधीर कुमार चौधरी (Former Congress MLA Sudhir Kumar Choudhary) उर्फ बंटी चौधरी के मौसा धीरेंद्र कुमार चौधरी उर्फ सुभाष भूतपूर्व सीआरपीएफ डिप्टी कमांडेंट है. उन्होंने एक आवेदन सदर थानाध्यक्ष चंदन कुमार को देते हुए बताया कि उनके रिश्तेदार कांग्रेस के पूर्व विधायक सुधीर कुमार चौधरी रविवार की देर रात अपने 10 समर्थकों के साथ अचानक घर में घुस गए. जहां वे सभी घर का दरवाजा तोड़ने लगे.
इसे भी पढ़ें:VIDEO: बेटी पैदा हुई तो बीवी को घर से निकाला, ससुराल पहुंचकर पति ने की मारपीट, वीडियो वायरल
लोगों की संख्या देख भूतपूर्व सीआरपीएफ कमांडेंट ने अपने घर का दरवाजा नहीं खोला. जिसके बाद विधायक अपने समर्थकों के साथ घर का दरवाजा तोड़ने की कोशिश करने लगा. कमांडेंट ने बताया कि उनके ऊपर जानलेवा हमला भी किया गया है. घटना के दौरान घर पर काम करने आए रघुवीर साव के साथ भी मारपीट की. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए.
ये भी पढ़ें:नालंदा में मारपीट का वीडियो वायरल, घर में घुसकर की परिवार की पिटाई
भूतपूर्व सीआरपीएफ कमांडेंट अपना और अपनी पत्नी की जान बचाने के लिए एक रूम में बंद कर लिया. वहीं, सोमवार की सुबह पीड़ित सदर थाने पहुंचकर थानाध्यक्ष को मामले की जानकारी दी. साथ ही आरोपी विधायक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है. सूत्र बताते हैं कि पूर्व विधायक और उसके रिश्तेदार के बीच जमीन बंटवारे को लेकर कई सालों से विवाद चला आ रहा है. जिसे लेकर झड़प की घटना सामने आई है. हालांकि आवेदन के आधार पर सदर थाने की पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP