बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुखिया, पूर्व मुखिया और भाई पर मारपीट का आरोप, प्राथमिकी दर्ज - JAMUI NEWS

जिले में एक पंचायत की महिला ने पंचायत की महिला मुखिया अंजना देवी, उनके पति सह पूर्व मुखिया राजेंद्र यादव एवं राजेंद्र यादव के भाई उपेंद्र यादव पर मारपीट के आरोप को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई है.

जमुई
पूर्व मुखिया और भाई पर मारपीट का आरोप

By

Published : Feb 22, 2021, 3:56 PM IST

जमुई:चकाई थाना क्षेत्र के तेतरिया गांव की एक महिला ने पंचायत की महिला मुखिया अंजना देवी, उनके पति सह पूर्व मुखिया राजेंद्र यादव एवं राजेंद्र यादव के भाई उपेंद्र यादव पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए चकाई थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है.

ये भी पढ़ें.. गोपालगंजः पुलिस सप्ताह के पहले दिन निकाली गई रन फॉर पीस रैली

'बीते 16 फरवरी को अपने खलियान में धान सूखने के लिए दिया था. इसी बीच एक काली रंग की बकरी आकर मेरा धान खाने लगी. इस पर मैंने बकरी को दौड़कर पकड़ने की कोशिश की तो बकरी खलियान में भाग गई. भागते हुए बकरी को गांव के उपेंद्र यादव ने देख लिया और कहा कि तुम हमारी बकरी को क्यों मार रही थी. इस पर मैंने बोला कि मैंने इस बकरी को नहीं मारा है. धान खा रहा थी इसलिए मैं उसे भगा दी. इतना सुनने के बाद उपेंद्र यादव मुझे खराब खराब गाली देने लगा और बुरे तरीके से मारपीट की. जिसके बाद मैं अपने पति के साथ थाना आने लगी तो गांव घर के लोगों ने मुझे रोक लिया और पंचायत के द्वारा फैसला करने का आश्वासन दिया'.- शोभा देवी, पीड़ित

मामले की जांच में जुटी पुलिस
रविवार को पंचायत बैठी लेकिन राजेंद्र यादव मुखिया होने के कारण उन्होंने किसी की बात नहीं मानी. तब मैं पति के साथ थाना आकर आवेदन दे रही हूं. थानाध्यक्ष राजीव तिवारी ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. इधर, पूर्व मुखिया राजेंद्र यादव ने कहा कि पंचायत चुनाव नजदीक होने के कारण साजिश के तहत विरोधियों द्वारा मुझे और मेरी मुखिया पत्नी को बदनाम करने के लिए विरोधियों द्वारा साजिश रची गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details