बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई सिविल कोर्ट में रितु सिन्हा हत्याकांड के चौथे आरोपी ने किया सरेंडर

रितु सिन्हा हत्याकांड (Ritu Sinha Murder Case) मामले के चौथे आरोपी ने गुरुवार को सीजेएम की अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया. सोमवार को जमुई में दिनदहाड़े रितु सिन्हा को पहले लाठी डंडों से पीट पीटकर लहूलुहान कर दिया गया फिर गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया था.

Ritu Sinha Murder Case
Ritu Sinha Murder Case

By

Published : Aug 12, 2021, 10:52 PM IST

जमुई:रितु सिन्हा हत्याकांड (Ritu Sinha Murder Case) मामले के चौथे आरोपी ने गुरुवार को सीजेएम की अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया. बताया जाता है कि लगातार सदर थाने की पुलिस द्वारा उसकी गिरफ्तारी के लिए परिजनों पर दबाव बनाया जा रहा था.

यह भी पढ़ें-SP साहब... शादी का झांसा देकर 'सब कुछ किया', अब दे रहा वीडियो वायरल करने की धमकी

बता दें कि 9 अगस्त को शहर के बाईपास रोड स्थित पंचानंद सिंह चौक (Panchanand Singh Chowk) के समीप आपसी विवाद को लेकर कल्याणपुर निवासी एवं जन वितरण प्रणाली के डीलर विनोद सिन्हा के 24 वर्षीय पुत्र सुमंत उर्फ रितु सिन्हा की हत्या कर दी गई थी. दर्जनों युवकों द्वारा रितु को दौड़ा-दौड़ा कर मारा गया था फिर गोली मार दी गई थी. मृतक के पिता के द्वारा 9 लोगों को नामजद बनाया गया था.

युवक की हत्या के बाद मृतक के पिता विनोद सिन्हा के बयान पर सदर थाने में 9 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया था. पुलिस (Jamui Police) ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल मुख्य आरोपी टुनटुन यादव उर्फ टाइगर, सुरजीत उर्फ सोनू यादव और मनु कुमार मोदी को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था.

वहीं लगातार पुलिस के बढ़ते दबाव को देखते हुए हत्याकांड के चौथे आरोपी नीमारंग निवासी सुरेंद्र साह का पुत्र करन साह ने गुरुवार को सीजेएम की अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया.

बता दें कि 9 अगस्त की सुबह सुमन अपने पड़ोसी छामो कुमार के साथ शहर के बाईपास रोड स्थित एलआईसी के समीप जैसे ही पहुंचा. तभी उसका सामना टुनटुन यादव उर्फ टाइगर से हुआ. जिसके बाद दबंग प्रवृत्ति के टाइगर ने अपने साथियों के साथ सुमन को पकड़ लिया और मारपीट करने लगा. वहीं दबंगों ने उसे लाठी डंडे से मारपीट करते हुए बायपास रोड स्थित पंचानंद सिंह चौक लेकर आए. प्रमिला रेस्ट हाउस के गली के अंदर ले जाकर युवक के साथ जमकर मारपीट की गई. दिनदहाड़े उसके बाएं हाथ में गोली मार दी गई जिससे मौके पर ही सुमन कुमार की मौत हो गई थी.

यह भी पढ़ें-Jamui Crime: पहले 20 मिनट तक दमभर पीटा, फिर गोली मारकर की हत्या

यह भी पढ़ें-Jamui Crime: थाने से महज चंद कदम दूर दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details