जमुई: बिहार के जमुई केसोहित मंडल हत्याकांड (Sohit Mandal Murder Case) में फरार चल रहे आरोपी मनीष कुमार मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया गया है. जमुई पुलिस ने उसे झारखंड के गिरिडीह से गिरफ्तार किया ( Accused Arrested in Sohit Mandal Murder Case Jamui) है. 17 दिसंबर को नवकाडीह में आपसी रंजिश को लेकर 32 वर्षीय युवक व वार्ड सचिव सोहित मंडल की हत्या कर दी गई थी. उसकी हत्या दो बाइक पर सवार पांच अपराधियों ने गोली मारकर कर दी थी.
ये भी पढ़ें :जमुई में बदमाशों ने रंगदारी में मांगी 20 लाख, नहीं दिए तो लूट लिए 5 लाख
न्यायिक हिरासत में भेजा गया :दरअसल, दरलक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के नवकाडीह गांव के वार्ड सचिव सोहित मंडल हत्याकांड के नामजद अभियुक्त को पुलिस ने घटना के एक सप्ताह बाद झारखंड के गिरिडीह से गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि 17 दिसंबर को लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के नवकाडीह पंचायत के वार्ड सचिव सोहित मंडल अपने घर के पास कुछ सहयोगियों के साथ ताश खेल रहा था. तभी दिनदहाड़े दो बाइक से पहुंचे पांच हथियारबंद अपराधियों ने वार्ड सचिव की एक-एक कर तीन गोली मारकर हत्या कर दी थी. उसी मामले में पुलिस ने फरार चल रहे एक आरोपी को झारखंड के गिरिडीह जिले से गिरफ्तार कर लिया गया. जिसे शुक्रवार की देर शाम मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जिसके बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.