बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई में BMP जवानों से भरी बस पलटी, 15 जख्मी.. CM के कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे सभी

सीएम के प्रोग्राम को लेकर मुजफ्फरपुर से जमुई आ रहे जवानों से भरा वाहन पलट गया (Police Bus Accident In Jamui) है. हादसे में 15 जवान घायल हुए हैं. सभी को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.

जमुई में सीएम के कार्यक्रम
जमुई में सीएम के कार्यक्रम

By

Published : Jul 17, 2022, 10:21 AM IST

Updated : Jul 17, 2022, 11:05 AM IST

जमुई:पूर्व मंत्री नरेन्द्र सिंह के श्राद्ध कर्म में शामिल होने के लिए सीएम नीतीश कुमार उनके गांव पकरी आ रहे हैं. इसी कार्यक्रम की सुरक्षा के लिए मुजफ्फरपुर से आ रहे जवानों से भरी बस पलट गई. जिसमें 15 जवान बुरी तरह से जख्मी (Police Bus Accident In Jamui ) हो गए हैं. सभी घायल जवानों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. घटना मलयपुर थाना क्षेत्र के पावरग्रिड के पास की है.

पढ़ें: राजकीय सम्मान के साथ पंचतत्व में विलीन हुए पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह, अंतिम यात्रा में उमड़ा जनसैलाब

नरेंद्र सिंह के श्राद्धकर्म में शामिल होंगे नीतीश: दरअसल सीएम नीतीश कुमार जमुई के पकरी गांव में दिवंगत नरेन्द्र सिंह के श्राद्ध कर्म में शामिल होने आ रहे हैं. सीएम के कार्यक्रम की सुरक्षा व्यवस्था के लिए मुजफ्फरपुर से जमुई आ रही बीएमपी 6 के जवानों से भरी बस मलयपुर थाना के नजदीक पावरग्रिड के पास अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में गिर गई. बताया जाता है कि बस में कुल 30 जवान सवार थे. वहीं कुछ जवानों ने बताया कि मलयपुर में पावर ग्रिड के पास ड्राइवर को नींद आने से बस अनियंत्रित होने लगी. उसके बाद ड्राइवर कूदकर भाग गया और बस सड़क किनारे गड्ढे में जाकर पलट गई.





Last Updated : Jul 17, 2022, 11:05 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details