जमुई(झाझा):विद्यालय परित्याग प्रमाण पत्र पर छात्राओं से 50 रुपये की राशि अवैध रूप से लिये जाने का मामला सामने आया है. इसी को लेकर सोमवार को छात्राओं के साथ एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने विद्यालय के मुख्य गेट पर प्रदर्शन करते हुये विद्यालय प्रशासन के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर की है.
छात्राओं से वसूले जा रहे पैसे
दरअसल, शहर के एकमात्र प्लस टू बालिका उच्च विद्यालय में सोमवार से विद्यालय परित्याग प्रमाण पत्र देना शुरू हुआ, जिस पर कुछ छात्राओं से 50 रुपये की राशि अवैध रूप से वसूली जा रही थी. जिस पर छात्राओं ने आपत्ति जताते हुये इस बात की जानकारी ABVP के सदस्यों को दी.
विद्यालय ने लौटाये छात्राओं के पैसे
वहीं, मौके पर ABVP के सदस्य रूपेश भारती, सूरज बरनवाल और शेखर सुमन आदि लोगो ने पहुंचकर विद्यालय प्रशासन से पूछताछ की गई. इस दौरान छात्राओं के पैसा वापस ना होने पर ABVP के सदस्यों एवं छात्राओं ने मुख्य गेट पर प्रदर्शन किया, तब जाकर विद्यालय प्रशासन की ओर से छात्राओं से लिये गये पैसे वापस किये गये.
ABVP ने जाहिर की अपनी नाराजगी
इस दौरान ABVP के सदस्यों ने बताया कि हम विद्यालय प्रशासन द्वारा किये गये इस कार्यों का सख्त विरोध करते है. उन्होंने बताया कि सरकारी विधालय में हर तबके के बच्चे पढ़ते है, जिनमें कई लोगों के अभिभावक दैनिक मजदूरी करते है, ऐसे में इस तरह के कार्यों से उन अभिभावकों के बच्चो पर एक तरह का मानसिक दबाब पड़ता है जिसका हम विरोध करते हैं.