जमूई: जमूई में एक स्कूल की ओर से शिक्षा विभाग के आदेश का खुलेआम अवहेलना करने का मामला सामने आया है. इस मामले को लेकर बिहार अभिभावक महासंघ ने जिलाधिकारी को आवेदन देकर स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
ये भी पढ़े:निजामुद्दीन में मस्जिद खाली कराने की कवायद जारी, वक्फ ट्रिब्यूनल के पास मामला लंबित
गौरतलब है कि बढ़ते कोरोना संक्रमण का हवाला देते हुए अभिभावकों ने गुहार लगाई थी कि निजी स्कूल नए सत्र में सिलेबस में बदलाव न करें. जिसके बाद जिला शिक्षा कार्यक्रम पदाधिकारी के आदेश से निजी स्कूलों के लिए पत्र निर्गत किया गया था. जिसमें आगामी सत्र में सिलेबस नहीं बदलने के लिए कहा गया था. लेकिन शहर के एक निजी स्कूल ने इस आदेश की अवहेलना करते हुए नए सिलेबस का बुक छपवा दिया और विद्यार्थियों को खरीदने के लिए बाध्य करने लगा. इस संबंध में जब मीडिया के लोग स्कूल प्रबंधन से मिलना चाहा तो स्कूल के प्रिंसपल ऋतुराज ने मिलने से साफ मना कर दिया.