बिहार

bihar

ETV Bharat / state

विधानसभा चुनाव में NDA गठबंधन को मिलेगी 220 से ज्यादा सीटें- अभय कुशवाहा - अभय कुशवाहा

बिहार में बढ़ते अपराध पर पूछे गए सवाल के जवाब में जदयू विधायक ने कहा कि घटनाएं तो होती रहती हैं. प्रशासन उसी तत्परता से घटनाओं का निष्पादन भी करती है. उन्होंने कहा कि कौन राम है और कौन रावण, ये बिहार की जनता बखूबी जानती है.

अभय कुशवाहा, जेडीयू विधायक

By

Published : Oct 11, 2019, 11:49 PM IST

जमुई:गया के विधायक सह जदयू के युवा प्रदेश अध्यक्ष अभय कुशवाहा ने विधानसभा चुनाव को लेकर कहा है कि जिसको जो बोलना है, बोलते रहे. 2020 विधानसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन को 220 से ज्यादा सीटें आएंगी और फिर से नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री बनेंगे. जमुई सिकंदरा से बांका बेलहर जाने के क्रम में ईटीवी भारत से बात करते हुए उन्होंने इसकी भविष्यवाणी की.

पांचों सीट पर एनडीए जीतेगी- कुशवाहा
अभय कुशवाहा ने कहा कि उपचुनाव में पांच की पांच सीट एनडीए गठबंधन के हाथ में आएगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आने वाला विधानसभा चुनाव एक नया इतिहास रचेगा. बहुत सारे लोग गठबंधन पर सवाल उठाते रहते हैं. लेकिन नीतीश कुमार ने स्पष्ट कह दिया है कि 2010 में जो रिजल्ट था. उससे अधिक सीट एनडीए गठबंधन इस बार प्राप्त करेगी. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता आज से 15 साल पहले की स्थिति और आज के माहौल को बखूबी समझती है.

अभय कुशवाहा का बयान

'नीतीश कुमार ही होंगे मुख्यमंत्री का चेहरा'
बिहार में बढ़ते अपराध पर पूछे गए सवाल के जवाब में जदयू विधायक ने कहा कि घटनाएं तो होती रहती हैं. प्रशासन उसी तत्परता से घटनाओं का निष्पादन भी करती है. उन्होंने कहा कि कौन राम है और कौन रावण, ये बिहार की जनता बखूबी जानती है. नीतीश कुमार के ही नेतृत्व में 2020 में चुनाव लड़ा जाएगा. उन्होंने कहा कि एनडीए गठबंधन जब भी चुनाव लड़ेगा, तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details