जमुई:स्थानीय कचहरी चौक के पास गुरूवार को आम आदमी पार्टी के जिला इकाई के कार्यकर्ताओं ने किसान बिल पास होने पर विरोध-प्रदर्शन किया. विरोध-प्रदर्शन की अध्यक्षता आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष राज कुमार ने की.
जमुई: आम आदमी पार्टी ने किसान बिल के खिलाफ किया प्रदर्शन - AAP protest in jamui
जमुई में आम आदमी पार्टी ने किसान बिल के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई.
![जमुई: आम आदमी पार्टी ने किसान बिल के खिलाफ किया प्रदर्शन jamui](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-07:51:17:1600957277-bh-jam-04-aap-7209028-24092020194442-2409f-1600956882-224.jpg)
बिल का पुरजोर विरोध
मौके पर जिलाध्यक्ष ने बताया कि केन्द्र सरकार की ओर से राज्य सभा में नया किसान विधेयक बिल पास किया गया है. जो किसान विरोधी है. वहीं इस बिल का आम आदमी पार्टी पुरजोर विरोध करती है.
कई कार्यकर्ता रहे मौजूद
विरोध-प्रदर्शन महिसोड़ी चौक से महाराजगंज होते हुए कचहरी चौक पर केन्द्र सरकार के विरोध में नारे लगाते हुए कचहरी चौक के पास समाप्त किया गया. इस प्रदर्शन में जिला सचिव बांके बिहारी, सोशल मीडिया जिलाध्यक्ष अनूप कुमार, पंचायतध्यक्ष सतेंद्र कुमार, एसएस विकास कुमार सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे.