जमुई:जिले में तेज रफ्तार का कहर जारी है. ऐसे में आए दिन कोई न कोई शख्स सड़क हादसे का शिकार होता रहता है. ताजा मामला जमुई थाना क्षेत्र के पिरहींडा गांव का है. जहां गुरुवार को बोलेरो और पिकअप वैन की टक्कर से ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई. मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के रवैय गांव निवासी यमुना यादव का 22 वर्षीय पुत्र श्रवण यादव के रूप में हुई है.
जमुई: सड़क हादसे में युवक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम - थानाध्यक्ष ध्रुव कुमार
जमुई के सिकंदरा-शेखपुरा के पिरहिंडा गांव के पास अनियंत्रित पिकअप वैन की चपेट में आने से ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई. युवक की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
भीषण सड़क हादसा
जानकारी के मुताबिक श्रवण यादव ट्रैक्टर चलाकर सिकंदरा से शेखपुरा की ओर जा रहा था. इसी क्रम में सिकंदरा से शेखपुरा की ओर तेज रफ्तार में जा रही बोलेरो पिकअप वैन ने ट्रैक्टर चालक को टक्कर मार दी. जिसकी वजह से वह यह बुरी तरह से घायल हो गया. वहीं, मौके से पिकअप चालक पिकअप छोड़कर फरार हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से घायल चालक को सिकंदरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजने के दौरान रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया.
युवक की हुई मौत
घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष ध्रुव कुमार, अवर निरीक्षक अफजलुल हक, विनोद प्रसाद राय, रंजीत प्रसाद यादव अस्पताल परिसर पहुंंचकर मृतक की जेब से मोबाइल बरामद कर घटना की सूचना परिजनों को दी. वहीं, शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं, घटना की बात मृतक के शव को देखने के लिए अस्पताल परिसर में सैकड़ों लोगों की भीड़ लग गई. बताया जाता है कि मृतक दो भाई में बड़ा भाई था और उसकी 3 वर्षीय पुत्री भी है.