बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई: चचेरे भाई ने बहन समेत 5 को तलवार से काटा, दो की हालत गंभीर

जमुई जिले के खैरा थाना क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब बाजा बजाने से मना करने पर दबंग चचेरे भाई ने चचेरी बहन और चाचा सहित 4 को तलवार से काट दिया. सभी घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है, जिसमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है.

चचेरे भाई ने चचेरी बहन समेत 5 को तलवार से काटा.
चचेरे भाई ने चचेरी बहन समेत 5 को तलवार से काटा.

By

Published : Nov 4, 2020, 7:19 AM IST

जमुई:जिले के खैरा थाना क्षेत्र के जमनीपुर गांव में मंगलवार को बाजा बजाने से मना करने पर दबंग चचेरे भाई ने खुनी खेल शुरू कर दिया. चचेरे भाई ने चचेरी बहन और चाचा सहित चार लोगों को तलवार से काट कर घायल कर दिया, जिसमें दो की हालत गंभीर बनी हुई है.

खैरा थाना क्षेत्र का मामला
जानकारी के मुताबिक खैरा थाना क्षेत्र के जमनीपुर गांव निवासी परमानंद तांती की 19 वर्षीय पुत्री ममता कुमारी मंगलवार की सुबह अपने घर में पढ़ाई कर रही थी. तभी अचानक बगल के ही उसके चचेरे भाई द्वारा तेज आवाज में बाजा बजाया जा रहा था. जब उसे मना करने उसकी चचेरी बहन ममता कुमारी गई तो चचेरे भाई राजेश तांती उसके साथ मारपीट शुरू कर दिया. उसे बचाने के लिए उसके पिता परमानंद पहुंचे तो दोनों को तलवार से बुरी तरह से काट दिया.

जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती
घटना के बाद सभी घायलों को इलाज के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खैरा लाया गया, जहां ममता कुमारी तथा उसके पिता परमानंद की हालत गंभीर होने पर उन्हें बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल में रेफर कर दिया गया. यहां दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है. लोगों का कहना है कि जमनीपुर गांव निवासी परमानंद तथा बिंदेश्वरी तांती के बीच कई वर्षों से जमीन विवाद चल रहा है. इसको लेकर 1 साल पहले भी दंपति के साथ राजेश के द्वारा ममता के साथ मारपीट किया गया था.

गिरफ्तारी के लिए की जा रही है छापेमारी
पीड़ित परिवार ने खैरा थाने की पुलिस को तहरीर दी है. घायल परमानंद दर्ज बयान के आधार पर आरोपी राजेश तथा उसके पिता बिन्देश्वरी तांती के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details