जमुई:जिले के चंद्रदीप थाना क्षेत्र के दीन नगर गांव में एक विवाद को लेकर सरपंच के बेटे ने कुछ युवकों के साथ मिलकर एक दूसरे युवक पर गोली चला दी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.
जमुई: सरपंच के बेटे ने युवक को मारी गोली, सदर अस्पताल रेफर - crime in jamui
घटना के बाद परिजनों की ओर से घायल को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां मो. सलमान की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर ने उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया.
![जमुई: सरपंच के बेटे ने युवक को मारी गोली, सदर अस्पताल रेफर crime in jamui](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6146306-thumbnail-3x2-jamui2---copy.jpg)
क्या है मामला?
घायल मो. सलमान ने बताया कि पैसे को लेकर दीननगर गांव के सरपंच मकसूद खान के बेटे अलबेला ने कुछ युवकों के साथ मिलकर उसकी बहन के साथ मारपीट की थी. जिसमें उसकी बहन का हाथ टूट गया था. ऐसे में बहन ने चंद्रदीप थाने में 4 युवकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी. जिससे नाराज युवकों ने मौका पाते ही उस पर गोली चला दी.
पुलिस जांच मेंजुटी
घटना के बाद परिजनों की ओर से घायल को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां मो. सलमान की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर ने उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गई है.