बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई: नक्सलियों की साजिश नाकाम, भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद - Explosive product found in search operation

जमुई पुलिस ने नक्सलियों की साजिश को नाकाम करते हुए भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया है. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की.

जमुई
भारी मात्रा मे विस्फोटक पदार्थ बरामद

By

Published : Dec 15, 2020, 7:59 AM IST

जमुई(झाझा): पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने जंगल में छापेमारी करते हुये भारी मात्रा मे विस्फोटक पदार्थ बरामद किया है. वरीय पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर झाझा पुलिस और एसटीएफ चीता 20 के पदाधिकारी की संयुक्त कारवाई पर थाना क्षेत्र अंतगर्त नक्सल प्रभावित क्षेत्र से विस्फोटक सामग्री बरामद किये गए.

''छापेमारी में बीच जंगल मे एक जगह दो प्लास्टिक के डिब्बा बरामद किया गया. जिसमे 20 किलो अमोनियम नाईट्रेट विस्फोटक पदार्थ भरा हुआ था. इतनी भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ मिलना यह दर्शाता है कि नक्सलियों का दल किसी घटना को अंजाम देने की तैयारी में था''.- श्रीकांत कुमार, एसएचओ

बड़ी वारदात की थी तैयारी
वरीय पुलिस पदाधिकारी को सूचना मिली थी कि मनिकथान के जंगल में बड़ी घटना को अंजाम देने के लिये नक्सली दस्ता के लोगों ने भारी मात्रा मे विस्फोटक पदार्थ जमा किया है. सूचना के आधार पर तुंरत झाझा एसचओ श्रीकांत कुमार और एसटीएफ चीता 20 के एसआई नरेन्द्र कुमार झा की संयुक्त टीम मे अन्य पुलिस बल और जवान ने मनिकथान के पहाड़ी क्षेत्रों में पूरी तरह से छापेमारी अभियान चलाया. जिसमें जंगल के बीचों-बीच एक जगह पर भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ बरामद किये गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details