बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई: घरेलू विवाद में पति ने पत्नी को पीट-पीटकर मार डाला - जमुई में हत्या

घटना के बाद इलाज के लिए मंटू पत्नी को पास के ही एक डॉक्टर के पास ले गया. जहां जांच के बाद डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया. मौत की पुष्टि होने के बाद आरोपी पति शव को घर के आंगन में छोड़कर फरार हो गया.

जमुई में हत्या
जमुई में हत्या

By

Published : Mar 3, 2020, 5:48 PM IST

जमुई:जिले के चरका पत्थर थाना क्षेत्र के लालपुर गांव में घरेलू विवाद को लेकर पति ने अपनी पत्नी की पीट-पीटकर हत्या कर दी. उसके बाद घर के आंगन में पत्नी को यूंही छोड़ मौके से फरार हो गया.

क्या है मामला?
बताया जा रहा है कि लालपुर निवासी मंटू राम का उसकी पत्नी बिंदु देवी के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया. जिसके बाद मंटू लोहे के रॉड से अपनी पत्नी को पीटने लगा. इससे बिंदु के सिर में चोट लग गई और वह गंभीर रूप से घायल हो गई. इसके बाद इलाज के लिए मंटू पत्नी को पास के ही एक डॉक्टर के पास ले गया. जहां जांच के बाद डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया. मौत की पुष्टि होने के बाद आरोपी पति शव को घर के आंगन में छोड़कर फरार हो गया.

देखें रिपोर्ट

जांच में जुटी पुलिस
घटना की जानकारी मिलते ही लोग घटनास्थल पर पहुंचे तो देखा कि बिंदु देवी घर के आंगन में खून से लथपथ पड़ी हुई है. जिसके बाद चरका पत्थर थाने की पुलिस को बुलाया गया, जो कि शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है और आरोपी पति की तलाश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details