बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई: धमाना गांव में एक झोपड़ी में लगी आग, पाया गया काबू - fire in jamui

पैरगाहा पंचायत के धमाना गांव में देर रात एक झोपड़ी में आग लग गई. झोपड़ी में आग लगने से लाखों का नुकसान हुआ है. फिलहाल आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया है. वहीं, समाजसेवी अमित कुुमार यादव सहित अन्य ग्रामीणो ने कहा कि पीड़ित काफी गरीब परिवार से आता है, इसलिये स्थानीय पदाधिकारी के द्वारा मुआवजा दिया जाये.

जमुई
धमाना गांव मे एक झोपड़ी मे लगी आग

By

Published : Jan 17, 2021, 1:08 PM IST

जमुई(झाझा):झाझा प्रखंड के पैरगाहा पंचायत के धमाना गांव में एक झोपड़ी मे आग लगने की खबर सामने आयी है. इस आग की घटना में लाखों का नुकसान बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार घर का मालिक अशोक साह शनिवार को खाना खाने के बाद बगल के मकान में सोने के लिये चला गया था. वहीं, मध्यरात्रि में आग लगने की खबर ग्रामीणों ने दी.

दमकल ने आग पर पाया काबू
घर के मालिक ने जब वहां बाहर निकलकर देखा तो उसकी झोपड़ी पूरी तरह से आग की चपेट में आ गयी थी. वहीं, ग्रामीणों ने तुंरत इस बात की जानकारी झाझा थाना को दी. जिसके बाद झाझा थाना से दमकल को घटना स्थल पर भेजा गया. दमकल ने घटना स्थल पर पहुंचकर जलती झोपड़ी को बुझाते हुये आग पर काबू पाया.

ये भी पढ़ें..अपराधियों ने जेडीयू के छात्र नेता को मारी गोली, कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही पुलिस

एक लाख से भी अधिक का नुकसान
गृहस्वामी ने बताया कि उन्हें एक लाख से भी अधिक नुकसान हुआ है. झोपड़ी में कपड़ा, पलंग सहित अन्य कई तरह की सामग्री रखी हुयी थी. फिलहाल, आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया है. वहीं, समाजसेवी अमित कुमार यादव सहित अन्य ग्रामीणों ने कहा कि पीड़ित काफी गरीब परिवार से आता है, इसलिये स्थानीय पदाधिकारी के द्वारा मुआवजा दिया जाये.

ABOUT THE AUTHOR

...view details