बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई में एक व्यवसायी पाया गया कोरोना पॉजिटिव, चकई बाजार सील - corona positive a businessman

जिले में एक व्यवसायी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर चकाई बाजार को जिला प्रशासन ने पूरी तरह सील कर दिया है. व्यवसायी को क्वारंटीन कर दिया गया है. वहीं, उसके संपर्क में आने वालों लोगों की पहचान की जा रही है.

a businessman found corona positive in jamui
जमुई में एक व्यवसायी पाया गया कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Jun 23, 2020, 6:16 PM IST

जमुई:जिले में कोरोना महामारी का प्रकोप जारी है. वहीं, चकाई प्रखंड में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. सोमवार की देर रात एक रेफरल अस्पताल के कर्मचारी पॉजिटिव पाए गए थे. इसके बाद मंगलवार की सुबह रेफरल अस्पताल के पास एक व्यवसायी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसे क्वारंटीन कर दिया गया है.

व्यवसायी कोरोना पॉजिटिव आने के बाद बाजार सील

व्यवसायी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद पुलिस प्रशासन ने चकाई बाजार जाने वाले सभी रास्ते को पूरी तरह सील कर दिया गया है. वहीं, मौके पर पहुंचे प्रखंड विकास पदाधिकारी सुनील कुमार चांद और थानाध्यक्ष सहित तमाम पदाधिकारियों ने पूरे बाजार को बांस बल्ले से घेरकर बंद कर दिया. साथ ही पुलिस की तैनाती कर दी गई ताकि वहां पर नजर रखी जा सके. इलाके के लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक किया जा रहा है. साथ ही व्यवसायी के घर के आसपास रहने वाले लोगों की स्क्रीनिंग की जाएगी.

व्यवसायी के संपर्क में आने वालों की हो रही पहचान
इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी में बताया कि जिले में कोरोना की हालत बहुत ही भयावह हो चुकी है. व्यवसायी के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद अंदाजा लगाया जा रहा है कि इसकी चेन काफी लंबी होगी. फिलहाल इलाके को सील कर व्यवसायी के परिजनों का सैंपल लिया जा रहा है. साथ ही व्यवसायी से मुलाकात करने वालों की पहचान की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details