बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई में 90 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत

जिले में एक 90 वर्षीय बुजुर्ग की कोरोना से मौत हो गई. बुजुर्ग व्यक्ति 14 सितंबर को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. वहीं अस्पताल प्रशासन ने बताया कि बुजुर्ग के बाथरूम जाने के क्रम में उनकी मौत हुई है.

90 year old corona positive patient die
90 वर्षीय बुजुर्ग की मौत

By

Published : Sep 17, 2020, 12:07 PM IST

जमुई:जिले के गिद्धौर प्रखंड के दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक 90 वर्षीय कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो गई. इस मरीज की मौत अस्पताल में बाथरूम जाने के दौरान हुई.

बुजुर्ग की मौत
जिले के बोधवन तालाब निवासी 90 वर्षीय गोपी कृष्ण वर्मा को बीते 14 सितंबर को दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था. गोपी कृष्ण वर्मा का कोविड केयर यूनिट के चिकित्सक और कर्मियों के माध्यम से इलाज किया जा रहा था. अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि मंगलवार को बाथरूम जाने के क्रम में बुजुर्ग की मौत हो गई.

बाथरूम में मौत
इस घटना को लेकर अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. रामस्वरुप चौधरी ने बताया कि मरीज की स्थिति सामान्य थी. किसी भी तरह की कोई परेशानी नही थी. मंगलवार की दोपहर वे बाथरूम गए थे. इसी क्रम में बाथरूम में ही हृदय घात हुआ, जिससे उनकी मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details