जमुई:जिले में तेज रफ्तार ने एक बार फिर कहर बरपाया है. घटना लछुआड़-सिकंदरा मुख्य मार्ग पर नवाबगंज के पास की है जहां यात्रियों से भरी एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसे में बस सवार 100 लोगों में से लगभग 90 लोग घायल हो गए.
बड़ा हादसा: अनियंत्रित बस खाई में गिरी, 90 घायल
बस सवार देवघर से मुंडन कराकर सहोड़ा गांव वापस लौट रहे थे तभी ये हादसा हुआ. बताया जाता है कि चालक नशे में धुत था जिस कारण बस अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खाई में गिर गई. इस हादसे में लगभग 90 लोग घायल हो गए.
बताया जा रहा है कि बस में लगभग 100 लोग सवार थे जिसमें 7 मासूम सहित 33 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. इन्हें इलाज के लिये सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अन्य घायलों को इलाज के लिये सिकंदरा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जिसके बाद बेहतर इलाज के लिए उन्हें जमुई सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.
नशे में धुत था चालक
मिली जानकारी के अनुसार बस सवार देवघर से मुंडन कराकर सहोड़ा गांव वापस लौट रहे थे तभी ये हादसा हुआ. बताया जाता है कि चालक नशे में धुत था. जिस कारण उसने संतुलन खो दिया और बस अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खाई में गिर गई. इस हादसे में बस में सवार कई लोग घायल हो गए. हालांकि मौके से बस ड्राइवर फरार हो गया.