जमुई:एक तरफ जहां बिहार में ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए हाहाकार मचा है. वहीं, जमुई जिला प्रशासन द्वारा गिद्धौर प्रखंड के महुली स्थित पारा मेडिकल स्कूल में बनाए गए कोविड केयर सेंटर में भेजे गए ऑक्सीजन के 80 प्रतिशत सिलेंडर लीक हैं.
यह भी पढ़ें-'ESIC अस्पताल बना भूत खाना, कर क्या रहे हैं नीतीश कुमार और मंगल पांडेय'
कोविड केयर सेंटर में भेजे गए जिन ऑक्सीजन सिलेंडर से कोरोना मरीजों की जान बचाई जा सकती थी कुव्यवस्था के कारण वे बिना इस्तेमाल के खुद ब खुद लीकेज के कारण खाली हो रहे हैं. दो दिन पहले कोविड केयर सेंटर में जमुई के जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह और एसडीओ प्रतिभा रानी ने निरीक्षण किया था. इसके बावजूद कोविड केयर सेंटर में लापरवाही और कुव्यवस्था का आलम बना हुआ है.
जमुई के महुली स्थित पारा मेडिकल स्कूल में बना कोविड केयर सेंटर. मरीजों को हो रही परेशानी
"इस कोविड केयर सेंटर में जरूरी दवाएं और ऑक्सीजन है. परेशानी यह है कि यहां छोटे ऑक्सीजन सिलेंडर भेजे गए हैं. इनमें से 80 फीसदी की हालत खराब है. ये लीक हैं. इमरजेंसी वाले मरीज का सिलेंडर बदलने में बहुत दिक्कत होती है. इसके चलते मरीजों को कठिनाई हो रही है."- डॉ विपुल कुमार, कोविड केयर चिकित्सक
यह भी पढ़ें-गोपालगंज: 2 घंटों से इमरजेंसी वार्ड में इलाज ठप, अबतक 2 मरीजों की मौत