जमुई :बड़ी वारदात को अंजाम देने जा रहे 8 अपराधियों को पुलिस ने तीन देसी कट्टा 10 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया. खैरा थाना क्षेत्र के ललदैया गांव के समीप से पुलिस ने सभी को गुप्त सूचना पर गिरफ्तार किया.
बताया जाता है कि खैरा थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि एक बोलेरो पर सवार कुछ लोग ललदैया गांव के समीप जमा हुए हैं और कोई बड़ी घटना करने की फिराक में हैं. सूचना के बाद की गई छापेमारी में पुलिस ने बोलेरो से सुरजीत कुमार यादव दौलतपुर, विशाल कुमार दिघेई, गौरव कुमार दिघोई, कुंदन यादव दौलतपुर, अजय कुमार राजाडीह सिकंदरा, प्रकाश यादव रान्हन, एवं शिवम यादव दौलतपुर निवासी को गिरफ्तार किया.