बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुईः यूको बैंक चकाई का मनाया गया 78वां स्थापना दिवस - यूको बैंक का 78 वां स्थापना दिवस

वरीय शाखा प्रबंधक ने कहा कि यूको बैंक का 78वें स्थापना दिवस के अवसर पर ग्राहकों को कई सुविधाएं दी जा रही है. बैंक की तरफ से लोगों के लिए मुफ्त स्वास्थ्य जांच की व्यवस्था की गई है.

jamui
jamui

By

Published : Jan 6, 2021, 3:26 PM IST

जमुईः जिले में बुधवार को चकाई बाजार स्थित यूको बैंक का 78वां स्थापना दिवस मनाया गया. इस अवसर पर यूको बैंक चकाई के वरीय शाखा प्रबंधक रत्नेश्वर प्रसाद और जिला पार्षद सदस्य गोविंद चौधरी ने केक काटा. साथ ही बीते वर्ष में बैंक के दो पुराने सदस्य की असामयिक निधन पर दो मिनट का मौन रखकर उनको श्रद्धांजलि दी गई.

ग्राहकों को दी जा रही सुविधाएं
मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए वरीय शाखा प्रबंधक ने कहा कि गत 1971 में चकाई में यूको बैंक की स्थापना हुई थी. तब से हजारों ग्राहक हमारे बैंक से जुड़े और यहां के पदाधिकारियों और कर्मियों ने उन्हें बेहतर सेवा देने की कोशिश की. इसमें ग्राहकों का भी बेहतर सहयोग मिला. बैंक इसके लिए शुक्रगुजार है. उन्होंने कहा कि यूको बैंक का 78वें स्थापना दिवस के अवसर पर ग्राहकों को कई सुविधाएं दी जा रही है. बैंक की तरफ से लोगों के लिए मुफ्त स्वास्थ्य जांच की व्यवस्था की गई है.

देखें रिपोर्ट

यूको बैंक की बेहतर सेवा की तारीफ
वहीं, बैंक के ग्राहक चकाई बाजार व्यवसाय संघ के सचिव कन्हैया लाल गुप्ता ने अपने संबोधन में यूको बैंक की बेहतर और त्वरित सेवा की तारीफ की. साथ ही उन्होंने स्थापना दिवस पर बैंक कर्मियों के उज्जवल भविष्य की कामना की. इस अवसर पर कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details