जमुई: जिले में कोरोना को लेकर अच्छी खबर है. जमुई में कोरोना से संक्रमित मरीज जल्द ठीक हो रहे हैं. 11 मरीजों के बाद अब 7 मरीज ठीक होकर घर लौट गए. इसके साथ ही दिग्विजय सिंह समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और जमुई आई आईटी प्रबंधन ने राहत की सांस ली है.
जिले के गिद्धौर और आई आईटी के दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को कोरोना स्पेशल केयर यूनिट बनाया गया है. 25 मई को 11 कोरोना पॉजिटिव मरीजों के ठीक होने पर यहां से घर भेज दिया गया था. सोमवार को 7 अन्य कोरोना संक्रमित मरीजों के ठीक होने बाद उन्हें घर भेज दिया गया. इस मौके पर अस्पताल प्रभारी डॉ. रामस्वरूप चौधरी सहित अस्पताल कर्मियों ने ठीक हुए मरीजों को सम्मानित कर विदा किया.