बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई में 7 कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक होकर लौटे घर, डॉक्टरों ने दी बधाई - Digvijay Singh Community Health Center

प्रदेश में कोरोना के मरीज काफी तेजी से बढ़ रहे हैं. लेकिन तेजी से ठीक भी हो रहे हैं. जमुई में 7 कोरोना मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गए.

डॉक्टरों ने दी बधाई
डॉक्टरों ने दी बधाई

By

Published : Jun 4, 2020, 8:19 AM IST

जमुई: जिले में कोरोना को लेकर अच्छी खबर है. जमुई में कोरोना से संक्रमित मरीज जल्द ठीक हो रहे हैं. 11 मरीजों के बाद अब 7 मरीज ठीक होकर घर लौट गए. इसके साथ ही दिग्विजय सिंह समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और जमुई आई आईटी प्रबंधन ने राहत की सांस ली है.

जिले के गिद्धौर और आई आईटी के दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को कोरोना स्पेशल केयर यूनिट बनाया गया है. 25 मई को 11 कोरोना पॉजिटिव मरीजों के ठीक होने पर यहां से घर भेज दिया गया था. सोमवार को 7 अन्य कोरोना संक्रमित मरीजों के ठीक होने बाद उन्हें घर भेज दिया गया. इस मौके पर अस्पताल प्रभारी डॉ. रामस्वरूप चौधरी सहित अस्पताल कर्मियों ने ठीक हुए मरीजों को सम्मानित कर विदा किया.

कुल मरीजों की संख्या 39

वहीं, जिले में अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 39 पहुंच गई है. हालांकि जिस तरह से मरीज ठीक हो रहे हैं. बहुत जल्द अन्य बचे मरीज भी स्वस्थ होकर घर लौट जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details