जमुई:आज तीसरे चरण के पहले दिन पहले दिन 60 लोगों को कोरोना टीका दिया गया. टीकाकरण की शुरुआत जिला सदर अस्पताल में हुई. सोमवार को सदर अस्पताल के पीएचसी में पहले दिन 60 लोगों को कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया गया.
यह भी पढ़ें:कोरोना टीका लेने के बाद बोले CM नीतीश- डरने की जरूरत नहीं, यह है सुरक्षित
इस बात की जानकारी देते हुए सदर अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. विनय कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सबसे पहले बिहार में कोरोना वैक्सीन का टीका लगा. उसके बाद आम लोगों को वैक्सीन का टीका देने की शुरुआत की गई. जिले में कुल पहले दिन 60 लोगों को वैक्सीनेशन किया गया.
यह भी पढ़ें:पीएमसीएच में वैक्सीनेशन के लिए पहुंचे सीनियर सिटीजन, अब तक शुरू नहीं हुआ रजिस्ट्रेशन
वहीं, जिले में तीसरे चरण के वैक्सीनेशन में महाराज निवासी रामानंद गुप्ता को सबसे पहले कोरोना का टीका लगाया गया. वहीं, इनके अलावे अवधेश सिंह, विद्यापति दुबे, गणेश प्रसाद, मिथिलेश कुमार और अन्य लोगों को लगाया गया.