जमुईः गुरुवार को अचानक हुई तेज वर्षा और वज्रपात की चपेट में आने से जिले में आधा दर्जन लोगों की मौत हो गई. जबकि इस घटना में आधा दर्जन लोग बुरी तरह से घायल हो गए. सभी घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है. जहां 2 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है .
जमुईः वज्रपात की चपेट में आने से आधा दर्जन लोगों की मौत, कई घायल - Sono Police Station Area
जमुई में वज्रपात की चपेट में आने से जिले में आधा दर्जन लोगों की मौत हो गई. वहीं, आधा दर्जन लोग बुरी तरह से घायल हो गए. सभी का इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है.
मौसम विभाग ने जारी किया था अलर्ट
बताया जाता है कि मौसम विभाग ने जिला प्रशासन को पहले ही भारी वर्षा की चेतावनी देते हुए अलर्ट किया था, कि गुरुवार को भारी बारिश के साथ वज्रपात हो सकती है. वहीं गुरुवार को इस बारिश में जहां एक और चंद्रदीप थाना क्षेत्र के अलीगंज गांव में 2 बच्चे सहित तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं सिकंदरा में एक तथा बरहट प्रखंड के लकरा में एक तथा सोनो प्रखंड के अगहरा गांव में एक वृद्ध की वज्रपात की चपेट में आने से मौत हो गई.
घायल को सदर अस्पताल में किया गया भर्ती
वज्रपात की चपेट में आने से घायल हुए आधा दर्जन लोगों को इलाज के लिए सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है. जहां 2 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. बताया जाता है कि सोनो थाना क्षेत्र के अगहरा गांव के खेतों में काम कर रहे अंजनी देवी, अंशु कुमारी, भूजल यादव, सुनैना देवी सहित चार लोग घायल हो गए, सभी घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है. जहां 2 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है