जमुई: जिले में कोरोना संक्रमण का कहर जारी है. स्थानीय प्रशासनिक महकमा भी अब इससे अछूता नहीं रहा. मंगलवार को एक पूर्व पदाधिकारी सहित सोनो के 6 लोग कोरोना संक्रमित हो गए हैं.
प्रखंड कार्यालय को किया गया सेनेटाइज
जमुई: जिले में कोरोना संक्रमण का कहर जारी है. स्थानीय प्रशासनिक महकमा भी अब इससे अछूता नहीं रहा. मंगलवार को एक पूर्व पदाधिकारी सहित सोनो के 6 लोग कोरोना संक्रमित हो गए हैं.
प्रखंड कार्यालय को किया गया सेनेटाइज
इसकी जानकारी मिलते ही प्रखंड कार्यालय में हड़कंप मच गया है. वहीं, आम लोगों में भी भय और दहशत का माहौल है. बीडीओ ममता प्रिया ने बताया कि पूर्व पदाधिकारी में संक्रमण की पुष्टि के बाद मंगलवार को पूरे कार्यालय परिसर को सेनेटाइज करवाया गया है. विकास कार्य प्रभावित न हो इसलिए कार्यालय परिसर को सील नहीं किया गया है, लेकिन आम लोगों के प्रवेश पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है.
'लक्षण मिलने पर होगी जांच'
मंगलवार को प्रखंड कार्यालय में सभी पदाधिकारी और कर्मी मौजूद रहे. कार्यालय में आम दिनों की तरह ही कामकाज हुआ. कर्मियों के कोरोना जांच के संबंध में उन्होंने बताया कि लक्षण दिखाई देने के बाद जांच करवाई जाएगी. बता दें कि प्रखंड कार्यालय में सोमवार को बीडीओ ममता प्रिया ने प्रभार ग्रहण किया था. इस दौरान स्थानीय पदाधिकारियों, कर्मियों सहित कई जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे.