जमुईः बिहार के जमुई में टाउन थाने पुलिस ने थाना क्षेत्र के मनीयड्डा, इस्लामनगर व विद्युत विभाग (Theft in Jamui electricity department) के गोदाम से ई रिक्शा के जरिए चुरा कर ले जाए जा रहा भारी मात्रा में सरकारी लोहा जब्त (50 quintal iron stolen from Electricity department) कर लिया है. इसके साथ दो अलग-अलग जगहों से पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ेंःजमुई के बालागोजी गांव का काटा गया बिजली कनेक्शन, बकाया बिल पर विद्युत विभाग ने की कार्रवाई
गुप्त सूचना के अधार पर हुई कार्रवाईः थाना अध्यक्ष राजीव तिवारी को गुप्त सूचना मिली थी कि शहर के जमुई -खैरा मुख्य मार्ग के इस्लामनगर स्थित शहबाज के गोदाम में विद्युत विभाग का सरकारी लोहा कुछ चोरों द्वारा चोरी कर बेचा जा रहा है. सूचना के बाद पुलिस ने बुधवार की देर रात 1 बजे के करीब छापेमारी अभियान चलाया. जहां सरकारी लोहे को एक वाहन के जरिए गोदाम में उतारा जा रहा था, तभी पुलिस ने छापेमारी की और एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. जिससे पूछताछ के अधार पर आगे की कार्रवाई की गई.
25 क्विंटल सरकारी लोहा बरामद: छापेमारी के दौरान मौके से 25 क्विंटल विद्युत विभाग का सरकारी लोहा बरामद किया गया. वहीं गिरफ्तार चोर की निशानदेही पर पुलिस ने जमुई-लखीसराय मुख्य मार्ग के उझंड़ी गांव के समीप से एक ई-रिक्शा के जरिए सरकारी गोदाम से चोरी के सामान ले जा रहे तीन चोरों को गिरफ्तार किया गया.
"गुप्त सूचना मिली थी कि जमुई-खैरा मुख्य मार्ग के इस्लामनगर स्थित शहबाज के गोदाम में विद्युत विभाग का सरकारी लोहा कुछ चोरों द्वारा बेचा जा रहा है. उसके बाद देर रात छापेमारी अभियान चलाया गया, इसी दौरान गोदाम के पास से सरकारी लोहे को एक वाहन के जरिए गोदाम में उताराते हुए देखा गया. इसके बाद यहां से 25 क्विंटल सरकारी लोहा बरामद हुआ. मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है"- राजकिशोर पासवान, एसआई