जमुईःजिले में 11 केन्द्रों पर सिपाही भर्ती परीक्षा आयोजित की गई. जिसमें कुल13724 अभ्यर्थियों ने भाग लिया. इस दौरान कदाचार के आरोप में 50 परीक्षार्थी निष्कासित कर दिए गए.
सिपाही भर्ती परीक्षाः प्रश्नपत्र वायरल होने की अफवाह, कदाचार के आरोप में 50 निष्कासित
सिपाही भर्ती परीक्षा दो पाली में आयोजित की गई.जिसमें पहली पालियों, सुबह 10 बजे से 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से शाम चार बजे तक ली गई. वहीं परीक्षा शुरू होने के पहले ही प्रश्नपत्र लीक होने की अफवाह से परीक्षार्थी परेशान रहे.
ब्लैक डायमंड स्कूल से 22 निष्कासित
यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई थी, जिसमें कुल 1522 परीक्षार्थी अनुपस्थिति रहे. वहीं विभिन्न सेंटरों पर कदाचार के आरोप में कुल 50 लोग निष्कासित किए गए. इसमें सबसे ज्यादा निष्कासित होने वाले परीक्षार्थियों की संख्या ब्लैक डायमंड स्कूल की रही. यहां से सबसे ज्यादा 22 परीक्षार्थी को कदाचार के आरोप में निष्कासित किया गया. वहीं दूसरे स्थान पर शहर की सरस्वती अर्जुन एकलव्य कॉलेज रहा, जहां के कुल 10 परीक्षार्थियों को निष्कासित किया गया.
प्रश्नपत्र वायरल की अफवाह
सिपाही भर्ती परीक्षा दो पाली में आयोजित की गई.जिसमें पहली पालियों, सुबह 10 बजे से 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से शाम चार बजे तक ली गई. वहीं परीक्षा शुरू होने के पहले ही प्रश्नपत्र लीक होने की अफवाह से परीक्षार्थी परेशान रहे.