बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई: चमकी बुखार से 5 वर्षीय बच्चे की मौत, PMCH में चल रहा था इलाज - पीएमसीएच अस्पताल

गौरव को 22 अक्टूबर को एम्बुलेंस से पीएमसीएच लाया गया. जिसके बाद इलाज के दौरान 28 अक्टूबर को उसकी मौत हो गई. मौत की खबर मिलते ही परिजनों में मातम पसर गया.

5 वर्षीय बच्चे की मौत

By

Published : Oct 28, 2019, 7:41 PM IST

जमुई: जिले के चकाई प्रखंड अंतर्गत नगड़ी गांव में एक पांच वर्षीय बच्चे की चमकी बुखार के चपेट में आने से मौत हो गई. जिसका इलाज पांच दिनों से पटना के पीएमसीएच अस्पताल में चल रहा था. वहीं, बच्चे के मौत की खबर मिलते ही परिजनों में मातम का माहौल है.

इलाज के दौरान हुई मौत
बताया जा रहा है कि लड्डू दास के पांच वर्षीय पुत्र गौरव कुमार को बीते 21 अक्टूबर से बुखार था. जिसको परिवार वालों ने देवघर के एक निजी नर्सिंग होम में इलाज के लिए भर्ती कराया था. जहां इलाज के दौरान गौरव को चमकी आने लगी. जिसके बाद डॅाक्टरों ने बच्चे की हालत नाजुक देखते हुए उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया.

चमकी बुखार से 5 वर्षीय बच्चे की मौत

परिजनों में पसरा मातम
गौरव को 22 अक्टूबर को एम्बुलेंस से पीएमसीएच लाया गया. जिसके बाद इलाज के दौरान 28 अक्टूबर को उसकी मौत हो गई. मौत की खबर मिलते ही परिजनों में मातम पसर गया. वहीं, बच्चे के शव को परिजन पैतृक आवास नगड़ी लाए, जहां उसका अंतिम संस्कार किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details