जमुई:आज बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (Bihar School Examination Board) ने मैट्रिक वर्षिक परीक्षा 2022 का रिजल्ट (Matric Result 2022) जारी कर दिया है. एक बार फिर जमुई स्थित सिमुलतला आवासीय विद्यालय (Simultala Residential School) के 5 छात्रों ने टॉप टेन में अपना स्थान काबिज करने में सफलता पायी है. हालांकि, जमुई के उत्क्रमित एमएस मिर्जागंज अलीगंज के छात्र सुसेन कुमार ने 483 अंक हासिल कर सिमुलतला आवासीय विद्यालय के छात्रों से ज्यादा अंक हासिल किया है. इस तरह टॉप टेन की सूची में जमुई जिले के छह छात्र शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: औरंगाबाद की रामायणी राय बनीं मैट्रिक में बिहार टॉपर, बनना चाहती है पत्रकार
सिमुलतला आवासीय विद्यालय के 5 छात्र: दरअसल, मैट्रिक परीक्षा परिणाम में सिमुलतला आवासीय विद्यालय को टॉपर्स की फैक्ट्री माना जाता रहा है. इस बार भी यहां के 5 छात्रों ने टॉप टेन में जगह बनाई है, इनमें छात्रा प्रिया राज 482 अंकों के साथ छठे स्थान पर काबिज रहने में सफलता पायी है. वहीं, 480 अंक लाकर सत्यम सारथी आठवें, 479 अंक लाकर राजीव कुमार नौवें और 478-478 अंक लाकर आयुष कुमार और ऋषिकांत कुमार दसवें स्थान पर रहे हैं.
12.86 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी सफल हुए : बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने परीक्षा परिणाम जारी किया. इस मौके पर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार और बीएसईबी के अध्यक्ष आनंद किशोर भी उपस्थित रहे. इस वर्ष 79.88 प्रतिशत यानी 12.86 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी सफल हुए हैं. इस साल टॉप पांच में आठ परीक्षार्थियों ने अपनी जगह बनाई है. उतीर्ण होने वाले परीक्षार्थियों में 6,78,110 छात्र हैं जबकि 6,08,861 छात्राएं शामिल हैं.