जमुई:जिले में कोरोना के 5 नए मरीज मिले हैं. बुधवार को मिले कोरोना के नए मामलों के साथ जमुई में कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 49 हो गई है. जिले में कोरोना मरीजों की तेजी से वृद्धि हुई है.
जमुई में मिले कोरोना के 5 नए मरीज, कुल संख्या हुई 49 - corona virus in jamui
जमुई में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. बुधवार को जिले से 5 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं.
सदर अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. विजयेंद्र सत्यार्थी ने बताया कि जिले में बुधवार को पांच नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जिसके बाद यह आंकड़ा 49 तक पहुंच गया है. सिविल सर्जन ने बताया कि जिले में अब तक 1 हजार 515 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजा गया था. जिसमें 1 हजार 385 का रिपोर्ट आ गई है. इनमें से 1 हजार 295 लोगों का रिपोर्ट निगेटिव है जबकि 49 पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं, एक की मौत हुई है.
सावधानी बरतनी जरूरी
सिविल सर्जन ने बताया कि 15 जून से जिले के तमाम द्वारा क्वारंटाइन सेंटर बंद होने वाले हैं, जिसको लेकर लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि इस महामारी से बचाव के लिए लोगों को जागरूक रहने की जरूरत है. लोग सोशल डिस्टेंस का ख्याल रखें. साथ ही साथ अपने मुंह पर मास्क, रुमाल तथा सैनिटाइजर का प्रयोग हमेशा करें. कोशिश करें कि भीड़-भाड़ इलाके में जाने से बचे. इस रोग से एकमात्र उपाय है जिससे बचा जा सकेगा.