जमुई(चकाई): जिले में वज्रपात के कारण 5 लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं. मामला चकाई प्रखंड के चंद्रमंडीह थाना अंतर्गत डढ़वा पंचायत के बसबूटिया गांव का है.
जमुई: वज्रपात के झटके से 5 लोग झुलसे, अस्पताल में भर्ती - जमुई चंद्रमंडीह थाना
जमुई में वज्रपात के कारण 5 लोग बुरी तरह से घायल हो गए. मामला चंद्रमंडीह थाना अंतर्गत डढ़वा पंचायत का है.
स्थानीय लोगों की मानें तो बसबूटिया गांव स्थित एक सड़क निर्माण कंपनी के प्लांट के पास अचानक एक खजूर के पेड़ पर वज्रपात हो गया. जिससे खजूर पेड़ के नजदीक से जा रहे टेकलाल यादव सहित अन्य चार लोग हो झुलस गए.
अफरा-तफरी का माहौल
बता दें कि वज्रपात इतना तीव्र था कि पेड़ के से काफी दूर खड़े पांच और लोग अचानक जमीन पर गिर गए. जिससे कुछ देर के लिए वहां अफरा-तफरी मच गई. हालांकि बाद में मौके पर पहुंचे लोगों ने सभी लोगों को तत्काल स्थानीय स्तर पर इलाज कराया. इसके बाद सभी की स्थिति ठीक हो गई.