जमुई: मुंगेर विश्वविद्यालय के अंतर्गत डीएसएम कॉलेज झाझा के विभिन्न विषयों के परीक्षार्थियों की सब्सिडियरी परीक्षा चल रही है. इन परीक्षार्थियों का परीक्षा केंद्र स्थानीय फाल्गुनी प्रसाद यादव महाविद्यालय में बनाया गया है. यहां तीन दिनों तक विभिन्न विषयों की परीक्षा आयोजित की जाएगी. शुक्रवार को परीक्षा के दूसरे दिन कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बीए पार्ट वन की पॉलिटिकल साइंस विषय की सब्सिडियरी परीक्षा आयोजित की गई.
परीक्षा के दौरान 47 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित
केंद्र अधीक्षक सह प्रभारी प्राचार्य डॉ रवि शंकर यादव ने बताया कि कुल परीक्षा के दौरान 756 परीक्षार्थियों में से 47 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. जबकि 709 परीक्षार्थी ने परीक्षा में भाग लिया. उन्होंने बताया कि कोरोना गाइडलाइन के नियमों का पालन करते हुए परीक्षा का आयोजन किया गया है.