जमुई: जिले में शुक्रवार को 45 कोरोना के नए मामले मिले. इसके साथ ही जमुई में कुल मरीजों की संख्या 532 हो गई है. कोरोना संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या ने जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है. लॉकडाउन के बावजूद जिले में कोरोना संक्रमण की चैन नहीं टूट पा रही है.
कई पुलिस जवान संक्रमित
शुक्रवार की देर शाम भी कोरोना की पॉजिटिव रिपोर्ट में बरहट बीएमपी कैंप के 4 जवानों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके अलावा झाझा जीआरपी के 3 जवान, पुलिस लाइन के दो जवान, डीसीएलआर ऑफिस और एलआईसी ऑफिस ग्रामीण बैंक के कर्मी के अलावे झाझा रेल थाने के 2 जवान में भी कोरोना पॉज़िटिव मिला है.
तेजी से बढ़ रहे मरीज
बता दें कि जिले में काफी तेजी से कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं. हालांकि, जिला प्रशासन की ओर से इस पर लगाम लगाने को लेकर लॉकडाउन के अलावा उसे सख्ती से पालन भी करवाया जा रहा है. उसके बावजूद जिले में काफी तेजी से कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है, जो जिलेवासियों के लिए आगे खतरनाक साबित हो सकता है.