जमुई: बीपीएससी की 67वीं परीक्षा का परिणाम शनिवार को घोषित किया गया. इस बार जमुई के चार होनहारों ने परचम लहराकर प्रखंड ही नहीं पूरे जिले के साथ-साथ राज्य का नाम रोशन किया है. बता दें जिले के झाझा प्रखंड अंतर्गत नगर क्षेत्र के चरघरा निवासी व झाझा विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी विनोद यादव की पुत्री सुमन सौरभ ने बीपीएससी की परीक्षा में 253वां रैंक लाकर सफलता का परचम लहराया है.
पढ़ें-BPSC 67th Result 2023: बिहार प्रशासनिक सेवा की परीक्षा में बेटियों का कमाल, टॉप 5 में 4 लड़कियों ने बनाई जगह
सुमन सौरभ बनीं कार्यपालक पदाधिकारी: अपने पिता के सपनों को साकार करने में सफलता पाने वाली सुमन सौरभ की प्रारंभिक पढ़ाई झाझा में हुई और अपनी मंजिल को प्राप्त करने के लिये फिर आगे की पढ़ाई दिल्ली में रहकर कर रही थीं. इधर पुत्री की सफलता पर पिता विनोद यादव और उसकी मां संगीता देवी सहित पूरे परिवार में खुशी का माहौल बना हुआ.
नीतू कुमारी बनीं ADM: कार्यपालक पदाधिकारी के पद पर अफसर बिटिया सुमन सौरभ के चयन पर माता पिता ने बताया कि"आज के समय में बेटी बेटों से कम नहीं होती है. एक मां बाप को पहचान दिलवाने में बेटी का भी महत्वपूर्ण योगदान होता है." वहीं सिकंदरा की रहने वाली नीतू कुमारी ने 219वां रैंक लाकर एडीएम पद के लिए चयनित हुई हैं.
ललन कुमार भारती बने SDM:अपनी सफलता पर नीतू कुमारी ने बताया कि वह अपनी प्रारंभिक पढ़ाई सिकंदरा विद्यालय में ही की थी और इंटर की परीक्षा सिकंदर लौहंडा कॉलेज से पास की थी. बीटेक पटना से किया था और इसके पहले भी उसने बीपीएससी की परीक्षा दी थी. लेकिन कामयाबी नहीं मिलने के बाद उसने दूसरी बार भी बीपीएससी की परीक्षा दी और 219वां रैंक लाकर सफलता हासिल की है.
अभिषेक राज को भी मिली सफलता: बरहट प्रखंड के भंडरा तपोवन निवासी ललन कुमार भारती ने 349वां रेंक लाकर एसडीएम के पद पर चयनित हुए हैं. ललन के पिता कोलकाता में चप्पल जूता का कारोबार करते हैं और ललन ने अपनी पढ़ाई दिल्ली के जेएनयू से किया है. वहीं ललन ने अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता को दिया है. अलीगंज निवासी अभिषेक राज ने भी बीपीएससी के परीक्षा में सफलता हासिल की है. अभिषेक ने बताया कि लग्न, मेहनत और माता-पिता के आशीर्वाद से ही बीपीएससी की परीक्षा में सफलता हासिल की है.