बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना से वाहन की चोरी कर भाग रहे 4 चोर जमुई में गिरफ्तार, गाड़ी बरामद - जमुई लेटेस्ट न्यूज

जमुई में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने पटना से वाहन चोरी कर भाग रहे चोरों को चार घंटे के अंदर वाहन के साथ गिरफ्तार कर लिया. चोर वाहन को मुंगेर ले जाकर बेचने के फिराक में थे.

jamui
जमुई

By

Published : Oct 1, 2020, 1:47 PM IST

जमुई: पटना के मालसलामी से पिकअप वाहन चोरी कर भाग रहे चार चोर को पुलिस ने जमुई से गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि पटना के मालसलामी थानातंर्गत रूकबाज मोहल्ले में मंगलवार की देर रात करीब 12 बजे स्थानीय राजेश कुमार अपना पिकअप वाहन बीआर 03जीए-7345 घर के पास लगाकर सोने चले गए. इसी दौरान चार अज्ञात चोरो ने मास्टर चाभी के जरिए वाहन चुराकर फरार हो गए. घटना के कुछ मिनट बाद ही इस बात की जानकारी वाहन मालिक राजेश को लगी तो उन्होंने तत्काल इस बात की जानकारी स्थानीय मालसलामी थानाध्यक्ष सुदामा कुमार सिंह को दी.

जीपीएस लोकेशन से हुआ खुलासा
चोरी की घटना की जानकारी पटना मालसलामी थाने के थानाध्यक्ष सुदामा कुमार सिंह को लगते ही उनके नेतृत्व में एक टीम बनाई गई. जिसमें पुअनि रामकृष्ण सिंह अपने सुरक्षा बलों के साथ चोरी कर वाहन लेकर भाग रहे चोर का पीकअप वाहन में लगे जीपीएस के आधार पर पीछा करते हुए बिहारशरीफ पुलिस से मदद मांगी. लेकिन चोर वहां से शेखपुरा की ओर भाग निकला थे. हालाकि, शेखपुरा जिले के चेवाडा़ थाने की पुलिस ने बेरिकेडिंग कर चोरो को पकड़ने की कोशिश की. लेकिन चोर इतने शातिर थे कि वह उन्हे भी चकमा देकर सिकंदरा के रास्ते जमुई की तरफ निकल गए. इसी दौरान पीछे से मालसलामी थाने की पुलिस ने जमुई थानाध्यक्ष चंदन कुमार को इस बात की जानकारी दी. जिसके बाद रात गश्ति कर रहे पुलिस टीम के दो सदस्यो को महिसौड़ी चौक के समीप लगाया गया.

4 वाहन चोर गिरफ्तार
वहीं, जैसे ही चारो चोर वाहन लेकर महिसौड़ी चौक पहुंचे पुलिस ने हथियार दिखाकर सभी को आत्मसमर्पण करने को कहा. जिसके बाद पुलिस ने चोरी के वाहन से पंकज कुमार यादव, राजन कुमार, छोटू कुमार, उमेश यादव सहित चार चोर को गिरफ्तार कर लिया. सदर थानाध्यक्ष ने बताया कि चोरी के वाहन को जिले के रास्ते मुगेंर ले जाने की तैयारी थी. वहीं, पुलिस ने चारो चोर को गिरफ्तार कर उसे पटना मालसलामी थाने की पुलिस को सौंप दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details