जमुईःबिहार के जमुई जिले केझाझा स्टेशन पर अप हावड़ा-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस से पुलिस ने चार देशी कट्टा (Weapons found from jan shatabdi train at Jhajha), 23 जिंदा कारतूस और एक खुखरी बरामद किया है. बरामद हथियार जनशताब्दी एक्सप्रेस के बोगी नंबर डी-6 में बैग में छुपाकर ले जाया जा रहा था. रूटीन जांच के दौरान झाझा रेल पुलिस ने हथियारों को बरामद किया.
ये भी पढ़ें-RJD समर्थित उम्मीदवार मुन्नी देवी बनीं दरभंगा की नई मेयर, भरत कुमार सहनी का उप मेयर की कुर्सी पर कब्जा
इस दौरान रेल पुलिस ने बोगी में मौजूद यात्रियों से बैग के बारे में पूछताछ की, लेकिन बैग के मालिक के बारे में कोई जानकारी पुलिस को नहीं मिली. झाझा रेल पुलिस की ओर से मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस को आशंका है कि अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए हथियारों को कही ले जा रहे थे.
रेल डीएसपी इमरान परवेज ने बताया कि ट्रेनों में लगातार रूटीन चेकअप हो रहा है. इसी क्रम में मंगलवार को हावड़ा से पटना जा रही अप हावड़ा-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस (Up Howrah Patna Janshatabdi Express) के झाझा स्टेशन पर पहुंची. झाझा थाना प्रभारी अनिल कुमार और उनकी टीम ने ट्रेन में जांच शुरू की तो बोगी नंबर डी-6 में एक लावारिस बैग मिला. पूछताछ में बोगी में मौजूद किसी व्यक्ति ने बैग को अपना नहीं बताया. आशंका के आधार पर जब बैग को खोलकर देखा गया तो उसके अंदर से चार देशी कट्टा, 23 जिंदा कारतूस और एक खुखरी जैसा हथियार बरामद हुआ.