जमुई:जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र स्थित सबलबीघा मुसहरी के पास सीएसपी संचालक से बाइक सवार तीन अपराधियों ने 4 लाख 76 हजार की लूट की है. अपराधियों ने सीएसपी संचालक पर लाठी और डंडे से हमला किया. इस घटना में सीएसपी संचालक और उसका एक मित्र घायल हो गया है.
घायलों की पहचान सबलबीघा गांव निवासी तरुण कुमार और रजपुर गांव निवासी सौरभ कुमार के रूप में हुई है. घायल तरुण कुमरा रजपुरा गांव में सीएसपी का संचालन करता है. वो सिकंदरा स्टेट बैंक से 4 लाख 76 हजार रुपये की निकासी कर भुल्लो के रास्ते अपने गांव सबलबीघा जा रहा था. इसी दौरान पीछा करते हुए बाइक सवार अपराधियों ने उससे रुपये छीन लिए.