बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई: ट्रक और कार की टक्कर में 4 घायल, 2 की हालत गंभीर - 4 injured in road accident

जमुई में सड़क हादसे में 4 लोग घायल हो गए. इसके बाद घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद जमुई रेफर कर दिया गया. वहीं, घायल के परिजनों को सूचना दे दी गई है. ट्रक का चालक मौके से भाग निकला.

जमुई: ट्रक और कार की टक्कर में 4 घायल, 2 की हालत गंभीर
जमुई: ट्रक और कार की टक्कर में 4 घायल, 2 की हालत गंभीर

By

Published : Aug 9, 2020, 4:53 PM IST

जमुई:चकाई थाना क्षेत्र अंतर्गत चकाई-गिरीडीह मुख्य मार्ग पर चरघरा मोड़ पर ट्रक और कार की सीधी टक्कर में कार सवार 4 लोग घायल हो गए. डॉक्टरों ने 2 लोगों की स्थिति गंभीर बताई है. फिलहाल सभी का इलाज सदर अस्पताल में जारी है.

इस घटना के बारे में बताया जाता है कि मोतीहारी जिले के चकिया थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव के चार लोग एक मारुती कार पर सवार होकर बंगाल के रानीगज जा रहे थे. इसी दौरान चकाई थाना के चारघरा के समीप विपरीत दिशा से आ रही सीमेंट लदा ट्रक से सीधी टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि घटना के बाद ट्रक बीच सड़क से दूर गड्ढे में चला गया. इस कारण कार के चिथड़े उड़ गए.

ट्रक का चालक मौके से फरार
वहीं, कार सवार अजित श्रीवास्तव, मुस्कान श्रीवास्तव, अस्विनी कुमार और आरची कुमारी घायल हो गई. घटना के बाद मौके पर जुटे लोगों ने कार में फंसे घायलों को बाहर निकाला और चकाई पुलिस को खबर दी. सूचना पाकर चकाई पुलिस फौरन घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से चकाई रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया. जहां प्राथमिक इलाज के बाद जमुई रेफर कर दिया गया. वहीं, घायल के परिजनों को सूचना दे दी गई है. इधर ट्रक का चालक मौके से भाग निकला.

ABOUT THE AUTHOR

...view details