जमुईः जिले के बरहट प्रखंड के देवाचक में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों ने लोगों का इलाज किया और उन्हें सलाह दी. शिविर में जिले के फिजीशियन अभिषेक कुमार सिंह, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ खुशबू कुमारी सिंह और हड्डी एवं नस रोग विशेषज्ञ डॉ अरुण कुमार ने मरीजों का इलाज किया और आवश्यक दवाइयां भी दी.
एनीमिया से ग्रसित हैं महिलाएं
स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. खुशबू कुमारी सिंह ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों से आई अधिकांश महिलाएं एनीमिया से ग्रसित थी. शरीर में खून की कमी के कारण महिलाएं बांझपन व बच्चेदानी से जुडी तकलीफों से परेशान थी. उन्होंने कहा कि महिलाओं को एनीमिया से बचाना होगा. एनीमिक महिलाओं के मासिक धर्म में अनियमितता होती है, और अनियमित मासिक धर्म कई बीमारियों का कारण है.
जिले में हो रहा सफल ऑपरेशन