बिहार

bihar

ETV Bharat / state

300 से अधिक मरीजों ने उठाया स्वास्थ्य जांच शिविर का लाभ - free medical camp in jamhat

जमुई के बरहट प्रखंड के जमहट में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. इस स्वास्थ्य शिविर में विशेषज्ञ डॉक्टरों ने 300 से अधिक लोगों का चेकअप कर सलाह दी.

मरीजों का चेकअप करते डॉक्टर
मरीजों का चेकअप करते डॉक्टर

By

Published : Jan 10, 2021, 6:56 AM IST

जमुईः जिले के बरहट प्रखंड के देवाचक में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों ने लोगों का इलाज किया और उन्हें सलाह दी. शिविर में जिले के फिजीशियन अभिषेक कुमार सिंह, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ खुशबू कुमारी सिंह और हड्डी एवं नस रोग विशेषज्ञ डॉ अरुण कुमार ने मरीजों का इलाज किया और आवश्यक दवाइयां भी दी.

एनीमिया से ग्रसित हैं महिलाएं
स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. खुशबू कुमारी सिंह ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों से आई अधिकांश महिलाएं एनीमिया से ग्रसित थी. शरीर में खून की कमी के कारण महिलाएं बांझपन व बच्चेदानी से जुडी तकलीफों से परेशान थी. उन्होंने कहा कि महिलाओं को एनीमिया से बचाना होगा. एनीमिक महिलाओं के मासिक धर्म में अनियमितता होती है, और अनियमित मासिक धर्म कई बीमारियों का कारण है.

जिले में हो रहा सफल ऑपरेशन

शिविर में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. थनीष कुमार ने मरीजों के नेत्र की जांच कर मोतियाबिंद के आपरेशन की सलाह दी. इसके अलावा जबड़ा,दांत व मुंह से संबंधित बीमारियों के सर्जन डॉ. सुमन ने मरीजों को बताया कि तालू व जबड़ा से संबंधित अपंगता के लिए जमुई से बाहर जाने की जरूरत नहीं है. जमुई जैसे छोटे शहर में ऐसे रोगों का सफल ऑपरेशन संभव है.

चिकित्सा में सेवा का भाव सर्वोपरि

डा. अभिषेक ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि चिकित्सा के क्षेत्र में सेवा का भाव सर्वोपरि है. उन्होंने कहा कि समय के अनुसार चिकित्सा सेवा में भी बदलाव आया है. लेकिन हमारी कोशिश है कि सभी का इलाज हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details