जमुई:बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के तीसरे चरण से ठीक एक दिन पहले जमुई (Jamui) जिले में नक्सलियों के छिपाए हुए 30 किलो विस्फोटक की बरामदगी की गई है. जमुई पुलिस और सुरक्षा बलों ने संयुक्त सर्च ऑपरेशन के दौरान 30 किलो विस्फोटक पदार्थ बरामद किया है. बता दें कि तीसरे चरण में जमुई जिले के सदर प्रखंड क्षेत्र के मंझवे, काकन, अमरथ तथा गिद्धौर प्रखंड क्षेत्र में 8 अक्टूबर की सुबह 7:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक मतदान होना है.
इसे भी पढ़ें : चुनाव के दौरान कभी यहां गरजती थी नक्सलियों की बंदूकें, अब बदल गया है माहौल
इस बात की जानकारी देते हुए एसपी प्रमोद कुमार मंडल ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर चलाए गए सर्च अभियान के दौरान सुरक्षाबलों को निशाना बनाने की नीयत से रखे गए नक्सलियों की 30 किलो विस्फोटक सामग्री को बरामद किया है. साथ ही एसपी ने नक्सलियों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि यदि पंचायत चुनाव के दौरान नक्सली बाधा पहुंचाने की कोशिश करते हैं तो उनके खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जाएगी.
दरअसल, पिछले दो चरण के चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से कराया गया है. यही कारण है कि नक्सलियों द्वारा तीसरे चरण के पंचायत चुनाव के दौरान खलल डालने की नीयत तथा सुरक्षा बलों को निशाना बनाने को लेकर सिकंदरा प्रखंड क्षेत्र के कुंडघाट के जंगलों में विस्फोटक को छिपाकर रखा गया था.
जमुई एसपी प्रमोद कुमार मंडल को सूत्रों से इस बात की जानकारी लगी, जिसके बाद गुरुवार की सुबह से ही एसएसबी और जिला पुलिस के जवानों द्वारा उक्त जंगल में सर्च अभियान चलाया गया. इस दौरान सुरक्षा बलों ने कुंडघाट के जंगली इलाके में छिपाकर रखे गए नक्सलियों द्वारा 30 किलो विस्फोटक सामग्री को बरामद किया है.
बता दें कि तीसरे चरण में जमुई जिले के सदर प्रखंड क्षेत्र के मंझवे, काकन, अमरथ तथा गिद्धौर प्रखंड क्षेत्र में 8 अक्टूबर की सुबह 7:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक मतदान होना है. जिसको लेकर जिला प्रशासन शांतिपूर्ण चुनाव कराने को लेकर रणनीति तैयार करने में लगे हुए. वहीं नक्सली संगठन के लोग दूसरे चरण में सिकंदरा प्रखंड के इलाके में शांतिपूर्ण चुनाव कराने के बाद नक्सली संगठन में बौखलाहट देखने को मिल रहा है.
ये भी पढ़ें : पंचायत चुनाव 2021: गांव गांव घूम रहे नक्सली, इस महिला वोटर ने की सुरक्षा की मांग