बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मैट्रिक रिजल्ट: सिमुलतला आवासीय विद्यालय के 3 छात्रों ने बनाई टॉप 10 में जगह - सिमुलतला के छात्रों ने टॉप टेन में बनाई जगह

मैट्रिक के रिजल्ट में सिमुलतला आवासीय विद्यालय के 3 छात्रों ने बनाया टॉप 10 में जगह.

3 students of simultala awasiya vidyalaya made it to the top 10 in matriculation result
सिमुलतला आवासीय विद्यालय

By

Published : May 26, 2020, 9:58 PM IST

जमुई:मंगलवार को बिहार बोर्ड ने मैट्रिक का रिजल्ट जारी कर दिया है. जिसमें जिले के सिमुलतला आवासीय विद्यालय के 3 छात्रों ने इस बार टॉप टेन में जगह बनाई है. इन छात्रों में सातवें रैंक पर राज रंजन, आठवें रैंक पर बमबम कुमार और दसवें रैंक पर रोहित कुमार ने कब्जा जमाया है. इससे जिलेवासियों में काफी खुशी है.

टॉप टेन में शामिल बच्चे

बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ड्रीम प्रोजेक्ट सिमुलतला आवासीय विद्यालय की ओर से 2015 से लेकर 2019 तक 116 छात्रों ने स्टेट टॉप किए हैं.

टॉप टेन में शामिल बच्चे

पांच सालों के टॉपर का आंकड़ा

वर्ष सिमुलतला आवासीय विद्यालय से टॉपरों की संख्या
2005 30
20016 42
2017 12
2018 16
20019 16
टॉप टेन में शामिल बच्चे

2015 से इस विद्यालय के छात्र हो रहे हैं मैट्रिक परीक्षा में शामिल

सिमुलतला आवासीय विद्यालय का मैट्रिक परीक्षा में शानदार ट्रैक रिकॉर्ड है. इस विद्यालय के बच्चे पहली बार 2015 में मैट्रिक परीक्षा में शामिल हुए थे. तब से यहां के विद्यार्थी नए कीर्तिमान स्थापित करते आ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details