जमुई:सदर थाना क्षेत्र के पुतेरिया गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. इस दौरान लाठी-डंडे से एक- दूसरे पर वार किया गया. इस मारपीट में एक ही परिवार के 3 लोग घायल हो गए हैं. जिन्हे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.
जानकारी के अनुसार, सदर थाना क्षेत्र के पुतेरिया गांव निवासी बच्चू राम जबरन बगल के ही पवन राम की जमीनपर दावा खुदवा रहा था. बुधवार को किसी बात को लेकर दोनों पक्षों के विवाद हो गया. विवाद देखते ही देखते मारपीट में तब्दील हो गया. इस दौरान दोनों तरफ से जमकर लाठी डंडे चले. जिसमे दोनों पक्ष से दस लोग घायल हो गए.