जमुई:इंटरमीडिएट परीक्षा के दूसरे दिन 27 परीक्षार्थियों को निष्कासित किया गया. जबकि 189 अनुपस्थित रहे. वहीं, दोनों पालियों को मिलाकर 11 हजार 641 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए. जिसमें गणित में 7238 परीक्षार्थी और भूगोल में 4403 परीक्षार्थी शामिल हुए.
ये भी पढ़ें-जमुई: नौकरी तलाशने के बजाय खेती का रास्ता अपना रहे युवा किसान, आर्थिक स्थिति को बना रहे मजबूत
27 परीक्षार्थी निष्कासित
गणित की परीक्षा में ऑक्सफोर्ड में एक परीक्षार्थी को निष्कासित कर दिया गया. जबकि उच्च विद्यायल खैरा में 4, एमसीवी विद्या मंदिर गिद्धौर में 4, अखिलेश्वर उच्च विद्यालय रतनपुर में 4, ब्लैक डायमंड पब्लिक स्कूल में 3, एकलव्य कालेज जमुई में 4, मीडिल स्कूल खैरमा में 1, केकेएम कॉलेज जमुई में 3 और जनता उच्च विद्यालय सतायन में 1 परीक्षार्थी को परीक्षा से निष्कासित कर दिया गया.
ये भी पढ़ें-जमुई: जदयू MLC ने डिजिटल स्मार्ट क्लास का किया उद्घाटन
दूसरी पाली में 83 परीक्षार्थी अनुपस्थित
वहीं, दूसरी पाली में भूगोल की परीक्षा में 4403 परीक्षार्थी में शामिल हुए, जबकि 83 अनुपस्थित रहे. वहीं, कदाचार के आरोप में दो परीक्षार्थी को निष्कासित किया गया. जिसमें उच्च विद्यालय खैरा में एक और एसपीएस महिला कॉलेज में एक परीक्षार्थी को निष्कासित किया गया.