जमुई:बिहार के जमुई में नक्सली घटना (Naxal in Jamui) को रोकने के लिए सुरक्षा बल पूरी तरह से मुस्तैद है. इसी क्रम में शनिवार को सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के नापाक इरादे को ध्वस्त करते हुए छुपाकर रखे गए चार आईईडी बरामद किया है. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 207 बटालियन कोबरा के बीडीडीएस टीम ने जंगल में ही विस्फोट को बर्बाद कर दिया.
ये भी पढ़ें: जमुई में नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान, भारी विस्फोटक IED बरामद
नक्सलियों के नापाक इरादे ध्वस्त:बताया जाता है कि पुलिस अधीक्षक जमुई और कमाडेंट 207 बटालियन कोबरा के पर्यवेक्षण में इंटेलिजेंस से मिली गुप्त सूचना के आधार पर नक्सलियों के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया गया था. इंटेलिजेंस को गुप्त सूचना मिली थी कि नक्सली अपने सदस्यों के साथ जमुई, लखीसराय और मुंगेर जिले के बरहट, कजरा और लड़ईयाटांड़ थाना क्षेत्र के जंगली/पहाड़ी क्षेत्रों में विस्फोटक आईईडी लगाकर सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने की फिराक में है.
ये भी पढ़ें: 3 अंतरराष्ट्रीय साइबर क्रिमिनल गिरफ्तार, KBC के नाम पर पाकिस्तान साइबर गिरोह के साथ मिलकर करता थी ठगी
जमुई में 25 किलो का IED डिफ्यूज:इसी सूचना के आधार पर जब टीम बनाकर नक्सलियों के विरूद्ध छापेमारी भीमबांध, जमुनियाटांड़, चोरमारा, गुरमाहा, बरमसिया, बीचलाटोला, कारमेध और अम्माटोला स्थानों पर सर्च करते हुए जमुई जिले के बरहट थाना क्षेत्र के मुशहरीटांड इलाके में सुरक्षाबल पहुंची तो जंगल में सुरक्षाबलों को आपत्तिजनक सामान दिखा, जो छुपाकर रखा गया था. सावधानीपूर्वक जब उस स्थान को सर्च किया गया तो सुरक्षाबलों को उक्त स्थान से चार आईईडी जिनमें तीन पांच किलोग्राम का और एक दस किलोग्राम का मिला, जिसे जंगल में ही ध्वस्त कर दिया गया.