बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आसमानी बिजली का कहर, खेतों में धान की बुआई कर रहे किसान की मौत

जमुई में हुई तेज बारिश के साथ वज्रपात में एक किसान की जान चली गई. किसान की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

By

Published : Aug 17, 2019, 6:32 PM IST

24-year-old-farmer-death-by-lightning-in-jamui

जमुई: जिले में धान की बुआई कर रहे किसान की आसमानी बिजली गिरने से मौत हो गई. किसान की मौत के बाद उसके परिवार में कोहराम मच गया. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

मामला जिले के जमुई वरहट प्रखंड अंतर्गत नूमर गांव का है. यहां 24 वर्षीय किसान बबन कुमार अपने खेतों से मोरी (धान का बिचड़ा) लेकर धान रोपाई के लिए खेत में छींटने जा रहा था, तभी अचानक तेज बारिश शुरू हो गई. इस बारिश के साथ वज्रपात भी होने लगा. तभी आसमान से मौत बनकर बरसी बिजली की चपेट में आकर बबन बुरी तरह झुलस गया.

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

रास्ते में तोड़ा दम
इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए मृतक के चचेरे भाई संजय कुमार ने बताया कि खेतों में काम कर रहे एक अन्य किसान ने आकर ये खबर दी. सूचना मिलते ही हम सभी खेतों में पहुंचे और अस्पताल लेकर गए. लेकिन अस्पताल पहुंचने के पहले ही उनकी मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details