बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुईः कांवड़ियों से भरी बस हुई दुर्घटनाग्रस्त - बाबा बैद्यनाथधाम

देवघर से पूजा करके लौट रहे कांवड़ियों से भरी बस समस्तीपुर वापस लौट रही थी. तभी चालक ने नियंत्रण को दिया. झाझा-सोनो मुख्य मार्ग पर बस एक पेड़ से टकराकर पलट गई. इस दुर्घटना में 20 कांवड़िये घायल हो गए.

दुर्घटनाग्रस्त बस

By

Published : Sep 22, 2019, 6:19 AM IST

जमुई:जिले के झाझा थाना क्षेत्र में बाबा भोलेनाथ की पूजा कर लौट रहे कावड़ियों से भरी बस सड़क दुर्घटना का शिकार हो गई. घटना झाझा-सोनो मुख्य मार्ग की है. जहां, अलखजरा मोड़ के पास बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई. इस घटना में 20 लोग घायल हो गए, जिनका इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है.

अस्पताल में भर्ती घायल कांवड़िए

बस देवघर से वापस जा रही थी समस्तीपुर
दरअसल, घायलों में पांच की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. सभी घायल कावड़ियों का इलाज झाझा रेफरल अस्पताल में किया जा रहा है. दुर्घटानाग्रस्त हुई बस देवघर से वापस समस्तीपुर जा रही थी.

कांवड़ियों से भरी बस हुई दुर्घटनाग्रस्त

बस में सोए हुए थे कावड़ियां
घायल कावड़ियों ने बताया कि सुबह-सुबह देवघर से पूजा कर समस्तीपुर जाने के लिए बस में सोए हुए थे. अचानक पेड़ से टकराकर बस पलटी गई. वहीं, दूसरे कावड़िये ने बताया कि बस चालक ने नियंत्रण खो दिया. जिसके कारण बस पेड़ से टकरा कर पलट गई. इस घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details