जमुई: जिले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने कार में छिपाकर ले जा रहे 3 लाख 50 हजार रुपये के विदेशी शराब के साथ 2 तस्कर को गिरफ्तार किया है. ये दोनों शराब की खेप जिले के रास्ते समस्तीपुर ले जा रहे थे.
ये भी पढ़ें- गयाः पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में 4 नक्सली ढेर
बताया जा रहा है कि पुलिस ने ये कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की है. पुलिस को बताया गया कि तस्कर झारखंड के चतरो से कार में तहखाना बनाकर भारी मात्रा में शराब ले जा रहे हैं. इसी सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक राजा बाबू और पुलिस के जवानों को सादे लिबास में जमुई- चकाई मेन रोड के बटिया के पास वाहन चेकिंग के लिए लगाया गया. इसके बाद तस्कर की गिरफ्तारी हो पाई.
तस्करों को भेजा गया न्यायिक हिरासत में
शराब तस्कर की गिरफ्तारी को लेकर उत्पाद अधीक्षक संजीव ठाकुर ने बताया कि जब्त किए गए शराब होली के दौरान बेचने का प्लान था. लेकिन तस्करों के मनसूबे पर पानी फेर दिया गया. वहीं, गिरफ्तार तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.