बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुईः 50 कार्टून शराब के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार, पिकअप वैन भी जब्त - Liquor smuggler arrested in Jamui

शराब पिकअप वैन के माध्यम से झारखंड के बोकारो से लाई जा रही थी. जिसे नालंदा में खपाने की योजना थी. प्रशसान ने बटिया जंगल में शराब लदे वाहन के साथ 2 तस्करों को गिरफ्तार किया है.

जमुई
जमुई

By

Published : Sep 4, 2020, 5:29 AM IST

Updated : Sep 4, 2020, 6:45 AM IST

जमुईः जिले में उत्पाद विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर वाहन जांच के दौरान एक पिकअप वैन से 50 कार्टून विदेशी शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने वाहन भी जब्त कर लिया है. शराब झारखंड के बोकारो से लाई जी रही थी. जिसे नालंदा में खपाने की योजना थी.

दरअसल उत्पाद अधीक्षक रजनीश कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि झारखंड से शराब की पड़ी खेप जमुई के रास्ते नालंदा जाने वाली है. जिसके बाद उन्होंने उत्पाद विभाग के अधिकारियों और पुलिस को सादे लिबास में बटिया जंगल के बैरियर के पास खड़ा कर दिया. झारखंड की ओर से आ रही पिकअप वैन को रोककर जांच की गई तो उसके तहखाने से 50 कार्टून विदेशी शराब बरामद हुई. मौके से दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार तस्करों की पहचान सिवान जिले के अभयपुर निवासी जितेंद्र झा और झारखंड के बोकारो जिला निवासी रिंकू सिंह के रूप में हुई है.

इसी वाहन से लाई जा रही थी शराब

जब्त शराब की कीमत 5 लाख रुपए
इस संबंध में जानकारी देते हुए उत्पाद अधीक्षक रजनीश कुमार ने बताया कि जब्त शराब की कीमत करीब 5 लाख रुपए है. गिरफ्तार तस्कर को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

Last Updated : Sep 4, 2020, 6:45 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details