जमुई:जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र के पचमहुआ गांव में राजेन्द्र यादव के घर के मिट्टी की दीवार गिर जाने से दर्दनाक हादसा हो गया. हादसे में उनकी 19 वर्षीय बेटी प्रतिमा कुमारी और 3 साल के पोते सम्राट कुमार की मौत घटनास्थल पर मलबे में दबकर हो गई. वहीं राजेन्द्र यादव की छोटी बहू उषा देवी गंभीर रूप से घायल हो गई.
सदर अस्पताल रेफर
घायल पप्पू यादव की पत्नी को ग्रामीणों के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरा लाया गया. उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. हालांकि इस घटना में राजेन्द्र यादव की पत्नी बेदामा देवी और बहु ममता देवी को आंशिक रूप से चोटें आई.