बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई में मिट्टी की दीवार गिरने से 2 लोगों की मौत, 3 घायल - सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरा

सालों पुरानी दीवार बुधवार शाम से लगातार हो रही बारिश के कारण गिर गई और हादसा हो गया. अंचलाधिकारी ने मुख्यमंत्री आपदा राहत के तहत सरकारी प्रावधान के मुताबिक हर संभव मदद का भरोसा दिया.

jamui
jamui

By

Published : Jul 23, 2020, 7:22 PM IST

जमुई:जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र के पचमहुआ गांव में राजेन्द्र यादव के घर के मिट्टी की दीवार गिर जाने से दर्दनाक हादसा हो गया. हादसे में उनकी 19 वर्षीय बेटी प्रतिमा कुमारी और 3 साल के पोते सम्राट कुमार की मौत घटनास्थल पर मलबे में दबकर हो गई. वहीं राजेन्द्र यादव की छोटी बहू उषा देवी गंभीर रूप से घायल हो गई.

सदर अस्पताल रेफर
घायल पप्पू यादव की पत्नी को ग्रामीणों के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरा लाया गया. उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. हालांकि इस घटना में राजेन्द्र यादव की पत्नी बेदामा देवी और बहु ममता देवी को आंशिक रूप से चोटें आई.

मिट्टी की दीवार गिरी

लगातार बारिश से गिरी दीवार
घटना के बारे में बताया जाता है कि राजेन्द्र की बेटी और परिजन मिट्टी के बने घर से सटे चापाकल से पानी निकाल रहे थे. इसी बीच वर्षों पुरानी होने के साथ बुधवार शाम से लगातार हो रही बारिश के कारण दीवार गिर गई और हादसा हो गया.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

दी जाएगी मुआवजा राशी
पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेज दिया. घटना को लेकर पीड़ित स्वजनों के अलावा गांव के लोगों के बीच मातम पसरा है. इधर अंचलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री आपदा राहत के तहत सरकारी प्रावधान के मुताबिक हर संभव मुआवजा राशी दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details