जमुईः सोमवार को जिला कांग्रेस कार्यालय में 2 दिवसीय समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. इस दौरान पांच जिलों के जिलाध्यक्ष और सभी प्रखंड अध्यक्ष के साथ बिहार प्रदेश कांग्रेस प्रभारी वीरेंद्र सिंह राठौर भी पहुंचे. जहां उन्होंने एनडीए पर जोरदार हमला बोला. साथ ही कई सवालों के जवाब भी दिए.
2 दिवसीय समीक्षा बैठक
कांग्रेस प्रभारी वीरेंद्र सिंह राठौर ने कहा कि हर एक व्यक्ति को अपने कद के अनुसार दूसरों के बारे में बोलना चाहिए. सुशील मोदी का इतना कद नहीं की राहुल गांधी और सोनिया गांधी पर कुछ बोले. एक सवाल के जबाव में कांग्रेस प्रभारी ने कहा कि मैने शुरू दिन से ही कहा है कि रामविलास पासवान को बिहार की जनता को जबाव देना पड़ेगा. एनडीए की नीतियां जिस प्रकार से है, निश्चित रूप से उसका खामियाजा रामविलास पासवान को भुगतना पड़ेगा. बात अभी खुलकर सामने नहीं आई है.
'एनडीए की नीति किसान विरोधी'
कांग्रेस प्रभारी ने कहा कि खाद्यान्न मंत्री रामविलास पासवान ने पीएम मोदी की गलत नीति के चलते अनाज का एक दाना भी बिहार के किसानों से नहीं खरीदा है. बिहार का किसान रामविलास पासवान से लगातार सवाल पूछ रहा है कि जब हरियाणा और पंजाब से सौ प्रतिशत धान और गेंहू की खरीद की गई, तो बिहार से क्यों नहीं. वहीं उन्होंने कहा कि बिहार के किसानों को 1100, 1200 रुपये क्विंटल अनाज बेचने के लिए मजबूर किया जा रहा है. अगर सरकारी खरीद होती तो आज बिहार के किसानों को 1800 रुपया क्विंटल गेहूं और धान की कीमत मिलती. एनडीए की नीति किसान विरोधी है.
'राजनीति संभावनाओं का खेल'
एक सवाल के जबाव में वीरेंद्र सिंह राठौर ने कहा कि राजनीति संभावनाओं का खेल है. आने वाले समय में जनता के हक में बहुत कुछ बदलाव देखने को मिलेगा. रामविलास पासवान ही नहीं पूरा एनडीए चरमराया हुआ है. विकास के मुद्दे पर बात ही नहीं करना चाहते ये लोग एक कहावत है न 'काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती' एक बार लोगों को बेवकूफ बना सकते है, बार-बार नहीं.